उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत गंज मुरादाबाद चौकी स्थित हरदोई उन्नाव मार्ग के किनारे स्थित पंचर की दुकान को मंगलवार रात चोरों ने निशाना बनया। हजारों रुपये के टायर व ट्यूब समेत अन्य सामान चुरा ले गए। बुधवार सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी की जानकारी होने पर पुलिस में तहरीर दी है। कस्बा गंजमुरादाबाद के कसैटा मोहल्ला के रहने वाले शफीजान के बेटे मोहम्मद असलम ने बताया कि हरदोई उन्नाव मार्ग किनारे उसकी पंचर की दुकान है। हर दिन की तरह एक जुलाई की रात वह दुकान बंद कर घर चला आया। रात के समय चोरों ने दुकान में घुसकर 15 बाइक के ट्यूब, सात नए टायर तथा दो ट्यूब लोडर व तीन ट्यूब ट्रैक्टर ट्राली, एक जैक व मोटर पंखा आदि सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। दो जुलाई को सुबह दुकान पहुंचने पर चोरी की घटना की जानकारी...