कौशाम्बी, मई 27 -- सेंध काटकर नलकूप में घुसे चोरों ने मोटर को बाहर फेंककर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर मालिक के होश उड़ गए। उसने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। चरवा थाने के समसपुर गांव में निवासी महेश कुमार यादव किसान है। महेश के अनुसार, उसने फसलों की सिंचाई करने के लिए खेत में नलकूप लगा रखा है। वह सोमवार की शाम नलकूप में ताला बंद कर घर चला गया था। देर रात चोरों ने नलकूप के दीवार में सेंध काटकर वहां रखी मोटर को निकाल कर बाहर फेंक दिया और लोहे का बड़ा रॉड, केबल और टूल बाक्स आदि हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। सुबह सूचना मिलने वह बदहवास हालत में नलकूप पर पहुंचा। पीड़ित की तहरीर मिलने पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...