संभल, नवम्बर 20 -- थाना बनियाठेर के गांव नगरिया बल्लू के जंगल में मंगलवार की रात चोरों ने कई निजी नलकूपों को निशाना बना लिया। चोरों ने नलकूपों से स्टार्टर, ट्रांसफॉर्मर के तांबे के तार और केबल चोरी कर फरार हो गए। गांव नगलिया बल्लू में चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर स्थित निजी नलकूपों से हजारों रुपये का सामान पार कर लिया। किसान ठाकुर प्रद्युम्न सिंह, ठाकुर सतीश राघव और प्रवेश पाल के नलकूपों में चोरों ने ताला तोड़कर, दरवाजा क्षतिग्रस्त कर या नकब लगाकर चोरी को अंजाम दिया। किसानों ने सुबह नलकूपों की स्थिति देख घटना की जानकारी दी। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...