उन्नाव, नवम्बर 18 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनिक के मजरे शहजादपुर में चोरों ने सोमवार रात तीन घरों को निशाना बनाया। हालांकि वह एक घर में ही चोरी करने में सफल रहे। थाना क्षेत्र के सोनिक के शहजादपुर गांव में संदीप पाल की छत से चोर घर में दाखिल हुए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर नगदी समेत दो लाख के जेवर पार कर दिए। दूसरी घटना गांव के ही शंभू के यहां हुई जहां चोर दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर से चढ़कर छज्जे के रास्ते घर में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान शंभू की नींद खुल गई और चोर मौके से भाग निकले। भोला के घर में भी घुसने का चोरों का प्रयास असफल रहा। थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि गांव के ही एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए लाया गया है, घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...