अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। थाना कटका क्षेत्र के बबुरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बबुरा गांव निवासी सर्वेश कुमार पांडेय के घर के पीछे से छत पर चढ़े और सीढ़ी के रास्ते अंदर घुस आए। चोरों ने घर के बॉक्स में रखे एक जोड़ी बाली, झुमका, सोने का हार, चैन, चांदी की पायल-पाजेब समेत करीब 25 हजार रुपए नगदी उठा ले गए। घर में रखे अन्य सामानों को तितर-वितर कर दिया। सूचना पर एसओ कटका राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामलें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...