हाजीपुर, जून 8 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर आठ चौरीपर टोला में विनोद राय, पिता डांगर राय के घर में शुक्रवार की रात भीषण चोरी हो गई। घर के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने सहदेई प्रखंड के चकुरदी गांव गए हुए थे। घर सुना पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बतातें चलें कि विनोद राय के तीन लड़कों में दो लड़के अरविंद राय व सनी कुमार साथ में रहते हैं। दोनों भाईयों का सामान एक ही कमरे में आभूषण कपड़े पैसे बक्से में रहता था। रात को सीढ़ी के सहारे चोर घर में घुसे एवं घर का ताला तोड़कर अंदर रखे ट्रंक बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे दोनों भाईयों के लगभग तीन लाख रुपये के आभूषण सहित नगद रुपये कीमती बर्तन व घर की सीढ़ी के नीचे लगे मोटर पंप लेकर चलते बने। बाइक भी ले जाने का असफल प्रयास किया। घर का ताला टूटा हुआ है और सभी साम...