हजारीबाग, अप्रैल 13 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ा हरियारा पंचायत अंतर्गत रमुवां में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी रमुवां निवासी महेश यादव ने विष्णुगढ़ थाने में चोरी के बाबत आवेदन देकर घटना पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि वे बीते 6 अप्रैल को अपने परिवार के साथ बच्चे के इलाज के लिए रांची के एक हॉस्पिटल में थे। इसी बीच 11 अप्रैल को उनके घर के छत से सीढ़ी की मदद से चोर घर के अंदर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों के द्वारा घर में रखी गई सामग्री में 1.5 लाख रुपए नकदी के अलावा सोने-चांदी के करीब एक लाख के जेवरात समेत अन्य घरेलू सामान शामिल हैं। फिलहाल विष्णुगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...