कौशाम्बी, जून 27 -- सरायअकिल कस्बे के बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी राजबाबू मिश्रा पुत्र जयशंकर मिश्रा किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात दीवार फांदकर चोर उनके मकान में घुस गए। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर खड़ी बाइक, पैंट की जेब में रहा 28 हजार रुपया व गैस सिलेंडर उठा ले गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश कराई जा रही है। इसके लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...