कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में शुक्रवार की रात सेंध काटकर एक मकान से चोरों ने नकदी-गहने समेत हजारों का माल पार कर दिया। घटना के कारण गृहस्वामी को बेटी की सगाई का कार्यक्रम टालना पड़ा। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुरखास के उत्तरी मोहल्ले का राजा पुत्र सियंबर राजमिस्त्री है। उसकी बेटी गुड्डी की शनिवार को सगाई होनी थी। कार्यक्रम होने वाले दूल्हे के गांव सिकंदरपुर आइमा से होना था। राजा ने बताया कि बेटी की सगाई के लिए 80 हजार रुपये नकद व करीब 50 हजार रुपये कीमत के आभूषण बनवाकर घर में रखे थे। शुक्रवार की रात गृहस्वामी अपनी पत्नी रानी देवी और बेटे मंजीत के साथ इलाके के अकबराबाद गुहौली गांव किसी रिश्तेदार के यहां भोज कार्यक्रम में चला गया। घर पर बेटी गुड्डी व कमला देवी अकेली थीं। रात क...