अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के घुरहूपुर गांव के निकट सर्विस रोड पर स्थित एक धर्म कांटे को निशाना बनाते हुए चोरों ने बैटरी, इन्वर्टर, गैस सिलेंडर व नगदी समेत लगभग एक लाख रुपए मूल्य का सामान पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घुरहूपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह का सर्विस रोड तिराहे पर धर्म कांटा स्थित है, जहां रहने के लिए एक कमरा भी बना हुआ है। सोमवार की रात चोरों ने कमरे के जगले को कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया और इन्वर्टर, कांटा मशीन, बर्तन, गैस सिलेंडर तथा 2200 रुपये नगद समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब प्रमोद सिंह धर्म कांटे पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने मालीपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल...