लखनऊ, सितम्बर 14 -- मलिहाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने दो गांवों से दो घटनाओं को अंजाम देकर जेवर, नकदी व कृषि यंत्र पार कर दिया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। मलिहाबाद के मोहम्मद नगर रहमतनगर निवासी कुंवारे ने बताया कि शनिवार की रात घर के लोग सो रहे थे। तभी मकान की एक दीवार में नकब लगाकर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने बक्सों के ताले तोड़कर चांदी की पाजेब, कमर पेटी, करधनी, पायल, झुमकी, हार, नथुनी और एक हजार की नकदी पार कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा थाना क्षेत्र के ही नईबस्ती धनेवा निवासी अनिल कुमार की बाग में स्थित ट्यूबवेल की छत काटकर चोरों ने अंदर से केबिल, जीन पाइप, कृषि उपकरण सहित करीब 65 हजार का सामान चोरी कर लिया। दोनों पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज ...