प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। बीते 10 सितंबर की रात एसबीआई शाखा के टाइनी संचालक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख रुपये नकदी व चार लाख रुपये के जेवरात पार कर दिया था। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के रसोईया गांव निवासी जगमोहन मौर्य के बेटे धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 सितंबर की रात मकान के पहले तल कमरे में सोने चला गया। दूसरी मंजिल पर पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंदर घुसे चोरों ने लॉकर तोड़कर अंदर रखे पत्नी के जेवरात और बैंक के दो लाख रुपये नकद चोरी कर लिया। सुबह करीब पांच बजे जब धर्मेंद्र कुमार मौर्य की पत्नी घर के दूसरे मंजिल पर गई दरवाजा खुला था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। शुक्रवार को...