सहारनपुर, अगस्त 25 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र गांव पाड़ली खुशहालपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए दो लाख रूपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की है। पीडि़त ने तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव पाडली खुशहालपुर में राजबाह पटरी पर शहजाद पुत्र जमशेद अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और अलमारी व संदूक में रखे 2.25 लाख रुपये और सोने-चांदी आभूषण चोरी कर लिस। चोरों ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि परिवार के किसी भी सदस्य की आंख नहीं खुली। रात करीब डेढ़ बजे शहजाद की आंख खुली तो घर का दरवाजा खुला देखा अन्दर घर में सामान अस्त व्यस्त देखकर मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और नगदी सहित जेवरात चोरी हो चुके थे। सूचना पर...