प्रयागराज, अगस्त 20 -- चोरों ने अलग-अलग घटनाओं में दो घरों में चोरी कर ली। पहली घटना दारागंज में हुई। राबिन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने पैतृक गांव पट्टी प्रतापगढ़ गये थे। लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। चोर एलईडी मानीटर, लैपटाप, टुल्लू पंप और वाशिंग मशीन मोटर ले गये हैं। दूसरी घटना करेली क्षेत्र की है। फैज अहमद की तहरीर के मुताबिक, मोहम्मद फिरोज और उसकी पत्नी ने अपने साथियों के साथ उसके निर्माणाधीन मकान से टाइल्स, मार्बल व अन्य निर्माण सामग्री चुरा ले गये हैं। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...