बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- रविवार को नगर में चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में दो चोरी की घटनाओं से नगर में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पहली घटना विकास मार्केट स्थित बैंक मैनेजर संजीव कुमार के घर की है। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव हसनपुर, अमरोहा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके विकास मार्केट स्थित आवास का ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर में रखे बक्से और अलमारियों की तलाशी लेकर हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। परिवार के लौटने पर रविवार सुबह घटना का पता चला, जब उन्होंने ताला टूटा देखा और घर का साम...