उन्नाव, जुलाई 16 -- असोहा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में स्थित दो मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नगदी और मुकुट तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। जानकारी पर लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। धन्नीखेड़ा गांव के बाहर स्थित भुइंया माता मंदिर में सोमवार रात चोर ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर हनुमान मूर्ति का मुकुट, दस किलो के पीतल के तीन घंटे, बीस छोटी घंटियां, साउंड मशीन व माइक सहित दान पात्र में रखे लगभग दस हजार रुपये नगद पार कर दिए। सुबह मंदिर पहुंचे गांव के कृष्णपाल ने मंदिर गेट का ताला टूटा होने व अंदर सामान गायब होने पर पुलिस को सूचना दी। वही दूसरी घटना क्योनी स्थित बाला जी मंदिर से भी इसी रात कुछ घंटे, घंटियां तथा दान पात्र से लगभग तीन हजार रुपये चोर ने पार कर दिए। एक रात दो अलग-अलग इल...