कोडरमा, अप्रैल 27 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदलिया गांव में रविवार की रात दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में विकास कुमार पासवान, पिता- दशरथ पासवान और विजय कुमार पासवान, पिता- स्व नंदलाल पासवान ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में विकास कुमार पासवान ने बताया कि 26 अप्रैल की रात हम सभी परिवार मामा घर गए थे। सुबह वापस आकर देखा तो घर का दरवाजा का टूटा हुआ था। अलमीरा का लोक टूटा हुआ मिला,जिससे अलमीरा में नगद 66 हजार रू था और जेवर में चांदी का पहुंची एक जोड़ा, कमर लाइट एक पीस चांदी,जबकि विजय कुमार पासवान ने बताया है कि घर में ताला बंद था। पड़ोसी से पता चला कि आपका घर का ताला टूटा हुआ है। घर पहुंचकर देखा अलमीरा और बक्सा का ताला टूटा हुआ था,सारा सामान बिखरा हुआ है। इस दौरान दो ...