बगहा, जनवरी 10 -- योगापट्टी। नवलपुर थाने के पिपरहिया वार्ड-13 टूटहवा पुल चौक के पास चोरों ने दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये के कपड़े और उसके बगल में स्थित दूसरी दुकान से जनरेटर का मोटर व पंपिंग सेट के मोटर की चोरी ली है। घटना गुरुवार देर रात की है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। आवेदन मिला है मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। पिपरहिया गांव निवासी कपड़ा दुकानदार रमेश मुखिया ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार सुबह जब दुकान पर आया तो देखा कि शटर के बगल में मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर से दुकान के शटर का ताला भी टूटा था और सभी कपड़े गायब थे। सात लाख के कपड़े समेत नकद चुराकर ले गये हैं। वहीं पिपरहिया गांव निवासी राजन मुखिया ने बताया कि ...