सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर में मंगलवार की रात चोरों ने ज्वेलरी व मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दोनों दुकान से 25 हजार रुपये नगदी समेत हजारों का जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। शाहपुर के वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर निवासी नबी मलिक शाहपुर चौराहे पर मोबाइल व वार्ड नंबर नौ सुभाष नगर निवासी राकेश सोनी ज्वेलरी की दुकान चलाते है। मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का शटर उठाकर ज्वेर्ल्स की दुकान से लगभग 10 हजार रुपये के कीमत का बिछुआ व पायल और मोबाइल की दुकान से 25 हजार रुपये कैस उठा ले गए। बुधवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसओ रव...