मऊ, अगस्त 24 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहदेवा जीत ग्राम पंचायत के खरका और पहदेवा जीत में शनिवार की रात्रि चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। छत के रास्ते घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखे नगदी और लाखों के आभूषण चुरा लिए। इस घटना की जानकारी होने पर परिजन अवाक रह गए। रविवार की सुबह सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पहदेवाजीत ग्राम पंचायत के खरका निवासी इंद्रासन राम का परिवार शनिवार की रात खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गया था। इस बीच रात में शौचालय के छत से मकान के ऊपर चढ़कर चोरों ने आंगन में लगे छड़ को काटकर घर के अंदर घुस गए। सुबह जब परिजन जगे तो घटना की जानकारी हुई। जांच किया तो कमरे की आलमारी खुली हुई पाई उसमें का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी का अंदेशा ह...