लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी में बेखौफ चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बना कर जेवर, नकदी सहित तीन लाख का माल पार कर ले गए। पता चलने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। बीबीडी के अनौरा कला स्थित देव विला कॉलोनी निवासी ऊषा कुमारी के मुताबिक वह परिवार सहित गांव गई थीं। जब वापस आईं तो उनके घर का दरवाजा टूटा मिला। जांच की तो पता चला कि चोरों ने 1.5 लाख के जेवर, 50 हजार की नकदी पार कर दी। साथ ही उनकी पड़ोसी शिप्रा वर्मा के घर का दरवाजा तोड़कर वहां से भी चोर 75 हजार के जेवर व 25 हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित के मुताबिक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ऊषा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...