चंदौली, दिसम्बर 29 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हड़ौरा गांव में बीते रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। गांव निवासी राजवंश मिश्रा के घर चोर छत के रास्ते सीढ़ी के सहारे अंदर घुसे। चोरों ने घर में रखे बॉक्स को तोड़कर उसमें रखी नथिया, कान के आयरन, पैंजनी समेत करीब 20 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने अनिल गुप्ता के घर को भी निशाना बनाया। उनके घर से चोर बॉक्स समेत उठा ले गए, जिसमें कर्णफल, पायल, साड़ियां सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्ष...