लखनऊ, अगस्त 19 -- चोरों ने दो घरों, अस्पताल, दुकान व मंदिर को निशाना बनाकर जेवर, लाखों रुपए, ऑक्सीजन सिलेंडर और माल बटोर ले गए। पीड़ितों ने गुड़ंबा, गोमतीनगर विस्तार और चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़ंबा के शिवानी विहार कॉलोनी निवासी संजीव कुमार के मुताबिक आठ अगस्त को वह परिवार के साथ जम्मू गए थे। अगले दिन पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। 16 अगस्त को वह परिवार के साथ घर लौटे तो देखा की 16 लाख के जेवर और 45 हजार रुपये गायब थे। संजीव ने मोहल्ले में ही रहने वाले ई रिक्शा चालक पर चोरी की आशंका जताई है। वहीं गोमतीनगर विस्तार सरस्वतीपुरम निवासी हाईकोर्ट में अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह बहन के घर रहकर वकालत करते हैं। प्रमोद के मुताबिक 14 अगस्त को वह गांव चले गए थे। 17 अगस्त को बहन भी परिवार संग दिल्ली चली गईं। इस बीच चोर उनक...