जौनपुर, जनवरी 12 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 20 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है। उधर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर दोनों स्थानों से नमूना लिया। कस्बा स्थित वार्ड नम्बर 14 के निवासी मेहीलाल गौतम के घर का ताला तोड़कर चोर एक बॉक्स ले जाकर घर से कुछ दूर तोड़ दिये। उसमें रखा 10 हजार नकदी, दो सोने की अंगूठी, कान की बाली, एक मंगलसूत्र तथा एक जोड़ी पायल उठा ले गये। इसी तरह ऊदपुर घाटमपुर गांव निवासी मंगला गौतम के घर का ताला तोड़कर चोर एक बॉक्स उठाकर घर से कुछ दूर ले जाकर तोड़ दिए। उसमें रखा 10 हजार रुपये और दो करधन, एक मांगटीका, एक सोने का लॉकेट, दो फोन फोफी तथा चांदी की एक चेन उठा ले गये...