बांका, सितम्बर 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के चतुर्वेदी आश्रम के समीप मुख्य सड़क के किनारे दो दुकानों में चोरों ने शनिवार की देर रात एक लाख से ज्यादा नकद समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिए। इस संबंध में कोठिया पांडवचक गांव के राजेश कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह गोपालपुर गांव के राहुल शर्मा का मकान के उपरी हिस्से में किराए पर लेकर उसमें मां दुर्गा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के नाम से फर्म चलाते हैं जबकि निचले हिस्से में गोपालपुर गांव के सिट्टू कुमार ने खाद का गोदाम रखा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को वह अपनी फर्म का शटर लॉक कर घर चले गए। रविवार को जब वह आए तो देखा कि शटर खुल नहीं रहा है। जबकि नीचे के गोदाम से चोरों ने बीस बोरा खाद चुरा लिया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को...