रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- रुद्रपुर। चोरों ने शनिवार रात सिविल लाइन स्थित तीन दुकानों के बिजली मीटरों से कॉपर के तार काटकर चोरी कर लिए। इससे दुकानदार को करीब दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईश्वर कॉलोनी निवासी व्यापारी पंकज ठुकराल ने बताया कि उनकी तीन दुकानें ठुकराल फर्नीचर मार्ट, ठुकराल होम डिकोर और बांके बिहारी शूज बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित हैं। शनिवार शाम वह रोज की तरह दुकानें बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब स्टाफ ने दुकान खोली, तो विद्युत मीटर से तार गायब मिले। सूचना पर पुलिस और रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा मौके पर पहुंचे। व्यापारी पंकज ठुकराल ने बताया कि इससे पहले भी दुकान से एसी के पाइप चोरी हो चुके हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। व्यापार मंडल अध्यक...