कन्नौज, अगस्त 5 -- तालग्राम, संवाददाता। रात गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। तालग्राम क्षेत्र के उमरपुर गांव में स्थित एक घर में पीछे से घुसकर चोरों ने लाखों रुपये की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त दो गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। बावजूद इसके चोरों ने पिकेट की मौजूदगी को धता बताते हुए वारदात को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी सिपाही लाल राजपूत पुत्र रामकिशन का घर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने स्थित है। यहां रात के समय दो होमगार्डों की ड्यूटी लगी थी। जो पूरी रात गश्त पर रहे। इसी दौरान चोर घर के पिछवाड़े से दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुए और कमरे के जंगले को तोड़ दिया। कमरे में रखे दो बक्सों के ताले तोड़कर चोर कुंडल, मटर माला, पायल, करधनी सहित पचास हजार रुपए नकद चुरा ले गए। स...