कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के लोहरा गांव में रविवार रात चोरों ने किसान के घर की दीवार फांदकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। लोहरा गांव निवासी प्रेम कुमार सरोज किसानी करता है। उसकी पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि रविवार रात पति के न रहने पर वह बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान चोर उसके घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में रखे संदूक से तीस हजार रुपया नकद और सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब दो लाख रुपये का सामान पार कर दिया। सुबह संदूक खुली देख उसके होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पु...