बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- हरनौत, निज संवाददाता। चेरो थाना क्षेत्र के सेवदह गांव के ठाकुरबाड़ी का ताला रविवार की रात चोरों ने तोड़ दिया। हालांकि, चोर मंदिर से कुछ ले नहीं जा सकें। सोमवार की सुबह प्रतिदिन की भांति गौरव पांडेय पूजा के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि राम-जानकी मंदिर के गेट के ग्रिल पर लगा ताला टूटा हुआ था। इस बात की जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। चोरों ने मंदिर में रखे बक्से को उलट-पलट दिया था। संयोग से उसमें कोई कीमती सामान या रुपये नहीं थे। मंदिर के संरक्षक अखिलेश प्रसाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। ग्रामीणों की माने तो मंदिर में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...