संभल, अगस्त 2 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर संदूक में रखे जेवरात व कुछ नगदी चुराकर ले गए। पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव आर्थल निवासी करन सिंह पुत्र मौजीराम का खेत में ही मकान बना हुआ हैं। करन सिंह मकान के पीछे ही बाजरा की निराई कर रहा था, दिन में ही अज्ञात चोरों ने उसके मकान के गेट का ताला तोड़कर उसके घर में घुस गए और संदूक में रखे जेवरात व नगदी चुरा ले गए। पीड़ित करन सिंह ने बताया कि संदूक में दो तोले की लर, सोने के कुंडल,लच्छे चांदी का, चांदी का गुच्छा,चांदी का खड़ुआ, व बीस हजार रुपए अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की ज...