उन्नाव, नवम्बर 23 -- औरास। थाना क्षेत्र के पुरथ्यावां गांव के रहने वाले तीन सगे भाइयों के सूने घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के जेवरात, बर्तन व नगदी पार कर ले गए। चोरी की जानकारी पर घर आए गृहस्वामियों ने मेनगेट व कमरे के ताले टूटे हुए देख कर होश उड़ गए। रविवार को थाने पहुंच कर पीड़ितों ने चोरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी हैं। पुरथ्यावा गांव के रहने वाले धनीराम पुत्र भल्लू परिवार सहित वर्तमान समय में लखनऊ में किराए के मकान में रहकर सब्जी की ठिलिया लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं। गांव में बने मकान के मेनगेट व कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात, बर्तन व नगदी सहित लगभग पचास हजार रुपये का माल पार कर दिया। वही उसका भाई रजय पाल चंडीगढ़ में रहता है। रजय पाल के घर का भी ताला तोड़कर छह हजार रुपये की नगदी पार करने का आरोप है। इसी क्रम में...