उन्नाव, जून 22 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के महमदाबाद गांव स्थित तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नगदी व जेवरात पार कर ले गए। चोरी की जानकारी पर पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के महमदाबाद गांव के रहने वाले श्रीराम की पत्नी रामश्री ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 21 जून की रात करीब 2.30 बजे अज्ञात चोर घर में घुस आए थे। उसके बाद घर में रखे 2 जोड़ी पायल, कमर बिछुवा, सोने की अंगूठी, कान की टॉप्स व बैंक एटीएम आदि सामान चोरी कर ले गए। रविवार को पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है। इसी क्रम में ग्रामीण अशोक वर्मा व किरण यादव के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सभी लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर चोरों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...