चंदौली, अक्टूबर 27 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में बीते शनिवार की देर रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। इस दौरान नगदी सहित लाखों का आभूषण लेकर चंपत हो गये। इसकी जानकारी रविवार की सुबह सुबह नींद खुलने पर परिजनों को होने पर खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की छाबीन करने में जुटी है। वही मामले का शीघ्र ही खुलासा किये जाने का दावा किया है। क्षेत्र के पचखरी गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के घर से चोरों ने बीते शनिवार की रात 30 हजार नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी कर चंपत हो गये। इसके अलावा गांव के ही संतोष कुमार सिंह और वंशनारायण यादव के घर में घुसकर चोरों ने 13 हजार नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गई...