अलीगढ़, जनवरी 24 -- दादाें, संवाददाता। थाना दादाें क्षेत्र के गांव नगला गिरवर निवासी तीन ग्रामीणों के घरों में बीते गुरुवार की रात्रि में घुसकर चोरों ने घरों में रखें बक्सों से नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। ग्रामीणों ने थाना दादों में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव नगला गिरवर निवासी सुंदरहंस पुत्र ओमप्रकाश के अलावा ज्वालीसिंह व राजकिशोर ने बताया बीते गुरुवार की रात्रि में अज्ञात समय पर चोर हम तीनों लोगों के घरों में घुस आए और घर में घुसकर सुंदरहंस के घर में रखें सोने चांदी के जेवरात Rs.2500 चोरी कर लिए। वही राजकिशोर के घर से जेवरात व पीतल के बर्तन चोरी किए तथा ज्वाला सिंह के घर में रखें साेने चांदी के जेवरात और Rs.50,000 की नगदी चोरी कर घर के पीछे बक्सा से निकाल कर बक्से में र...