अमरोहा, मई 26 -- चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नकदी सहित लगभग लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस एवं फिंगर एक्सपर्ट टीम जांच पड़ताल में जुटी है। रविवार की बीती रात्रि थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ककरौआ गुर्जर में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर लगभग नकदी व आभूषण लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत का कहना है कि तहरीर मिल गई है। चोरी की घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस तथा जनपद की तीन टीमें सहित कुल पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...