लखीमपुरखीरी, मई 8 -- सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक गांव में तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों का सामान पार कर ले गए। चोरों ने बुधवार की रात अजमतपुर गांव में रामप्रसाद के घर को निशाना बनाया। चोरों ने नकब लगाकर कमरे में प्रवेश कर लिया और अलमारी में रखे तीन लाख के जेवर समेत कीमती सामान पार कर ले गए। रामप्रसाद ने बताया कि वह घर के बाहर सो रहा था। घर में उसका लड़का और बहु सो थे। किसी को भी घटना की भनक नहीं लगी। सुबह ज़ब वह उठे तो देखा तो कमरे मे रखे बक्से खुले पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के पीछे की दीवार कटी थी। कमरे में जाकर देखा तो जेवरात समेत सारा सामान गायब था। फिर चोरों ने गांव में ही रंजीत के घर को निशाना बनाया जहां से चोरों ने कमरे का ताला तोड़ 10 हजार रुपये नगद और 60 हजार के ज़ेवर पार कर दिए। रजीत परिवार सहि...