मुरादाबाद, मई 1 -- मैनाठेर। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान जाग होने पर ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बुधवार देर रात मैनाठेर में चोर तीन घरों में घुस गए। जाग होने पर ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आसिफ (40) पुत्र मसीत (अय्यूब) निवासी लाइनपार कुंदरकी, मोहम्मद फैज ( 25) पुत्र रियासत निवासी दीपा सराय एक मीनार वाली मस्जिद संभल बताया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि इससे एक दिन पूर्व क्षेत्र के ही असालत नगर बघा में दर्जनभर ट्यूवेल के स्टार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए और ट्रां...