उन्नाव, नवम्बर 30 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के पाही हरदो गांव में 28 नवंबर रात चोरों ने कमरे की कुंडी काटकर घर में रखे लगभग 6 लाख के जेवर, 40 रुपये नगद पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस में चोरी की तहरीर दी है। पाही हरदो गांव निवासी हरिशंकर पुत्र मोहनलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 28 नवंबर की रात को पत्नी के साथ अपने कमरे में सोए हुए थे। देर रात उठे तो बाहर से कमरे की कुंडी बंद थी। पड़ोसी को आवाज देकर बाहर से बंद अपने कमरे की कुंडी खुलवाई। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो कमरे की कुंडी टूटी हुई थी। कमरे में रखी अलमारी तथा बक्से के ताले टूटे थे। अलमारी में रखा लगभग 6 लाख रुपये का सोने चांदी का जेवर व Rs.40 हजार रुपये नगद चोरों ने पार कर दिए। कोतवाल राजपाल ने बताया की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...