उन्नाव, मई 24 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्तीनगर मोहल्ला के रहने वाले पप्पू गुप्ता कलक्ट्रेट के पास चोखा बाटी की दुकान लगाते हैं। गुरुवार रात वह परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। तभी दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 2.15 लाख के जेवर और नगदी पार कर ले गए। शुक्रवार सुबह जब नींद खुली और घर का सामान बिखरा देखा तो परेशान हो गए। जानकारी पर चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने मौके पर पहुंच जांच की है। पीड़ित पप्पू ने बताया कि चोर शादीशुदा बेटी के भी जेवर उठा ले गए हैं। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस कर्मियों से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...