गंगापार, अक्टूबर 3 -- रामजी का पूरा गांव में सुग्गू द्विवेदी के घर को बुधवार देर रात चोरों ने निशाना बनाया। इस मकान की दूसरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी और बक्से के भीतर रखा कीमती आभूषण और नकदी पार कर भाग निकले। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो सामान बिखरा देख परेशान हो गए। देखते-देखते भारी भीड़ जमा हो गई। चोरी की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में पूछताछ कर वापस लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...