चंदौली, अक्टूबर 13 -- पीडीडीयू नगर,(चंदौली) संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित ब्रह्मा बाबा मंदिर के समीप मकान में चोरों ने ताला तोड़कर 35 हजार नगद सहित दो लाख का आभूषण चुरा लिया। घटना की जानकारी बीते रविवार की देर रात घर पहुंचने पर गृहस्वामी को हुई। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। नगर सुभाषनगर स्थित ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप चंदन श्रीवास्तव का मकान है। चंदन के रिटायर्ड गार्ड इंद्रदेव श्रीवास्तव और मां की निधन के बाद वह अकेले रहते हैं। इनका बड़ा भाई पटना में मकान बनवाकर रहता है। चंदन पिछले सप्ताह मकान का ताला बंदकर भाई के पास पटना चले गए। वहीं बीते रविवार की देर रात दस बजे जैसे ही चंदन घर पहुंचकर में गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचा। घर का सारा सामान बिखरा मिला। बताया कि मां के लाकर से ...