रांची, जनवरी 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची विधानसभा थाना क्षेत्र के टुंडल निवासी जमील अख्तर के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत तीन लाख के जेवरात चुराकर फरार हो गए। इस संबंध में जमीन अख्तर ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जमील अख्तर ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपनी पत्नी के साथ पतरातू डैम घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान उनकी पुत्री ने फोन कर घर में चोरी की जानकारी दी। अलमीरा में रखे एक लाख नगदी के अलावा सोना व चांदी के जेवरात गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...