उन्नाव, जुलाई 10 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित स्टेट बैंक के पास लोहे की दुकान को चोरों ने मंगलवार रात निशाना बनाते हुए शटर का ताला काटकर हजारों रुपये की नगदी व उपकरण उठा ले गए। चोरी की पड़ोसियों से जानकारी देने पर दुकान मालिक ने चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एतवारपुर गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र शुक्ल की नवाबगंज कस्बे के हाइवे पर स्थित स्टेट बैंक के पास लोहे की दुकान है। मंगलवार रात चोरों ने शटर का ताला काटकर दुकान के गल्ले में रखे अट्ठावन हजार रुपये नगद तथा पाइप कटर और बिल्डिंग मशीन उठा ले गए। पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि अलसुबह पड़ोसियों ने जब शटर खुला देखा तो घटना की जानकारी दी। मौके पर आकर देखा तो शटर का ताला कटा पड़ा था और अंदर गल्ले से ग्राहकों का...