हरदोई, अगस्त 16 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात घर और दुकान को निशाना बनाकर पुलिस की नींद उड़ा दी। मुरारनगर निवासी पारसनाथ सिंह के घर की छत के रास्ते घुसे चोर 15 हजार की नकदी, जेवरात और सामान ले गए। वहीं, कस्बे के मोहल्ला सुंबाबाग स्थित प्रतीक टिंबर स्टोर का ताला तोड़कर 500 रुपये की नकदी पार कर ली। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पास के ललित गैरेज में चोरी का प्रयास किया गया पर चोर असफल रहे। लगातार वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...