सिद्धार्थ, जुलाई 8 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक माह के भीतर हटवा गांव में यह दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। इससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरों ने सोमवार की रात हटवा गांव निवासी रामदीन गुप्त के घर को निशाना बनाया और छत के रास्ते घुस कर छह हजार रुपये नगदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित रामदीन गुप्त ने बताया कि सोमवार की रात भोजन करने के बाद वह व उनकी पत्नी घर के बाहर सो रहे थे। जबकि पुत्रवधू घर के अंदर सोई हुई थी। मंगलवार की सुबह जब नींद से जगे तो कमरे में रखा कपाट टूटा हुआ मिला और सामान बिखरा पड़ा था। घर में जाने पर पता चला कि आलमारी से नगदी और जेवरात गायब हैं। रामदीन ने बताया कि दरवा...