घाटशिला, जनवरी 20 -- मुसाबनी, संवाददाता। रविवार सोमवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा न्यू टाउनशिप स्थित दुकान परिसर की दुकानों में कटर से दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया, चोरों ने बैटरी चलित कटर से मुसाबनी निवासी मधुसूदन अग्रवाल की किराना दुकान में लगे डबल शटर को काटकर दुकान के अंदर घुसे, उसके बगल में वेल्डिंग दुकान के पीछे की खिड़की का ग्रिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, बंद पड़े सीमेंट दुकान आकाश ट्रेडिंग में लगे ग्रिल के ताले एवं शटर तथा उससे सटे प्रहलाद पातर के ट्रांसफार्मर एवं बिजली के उपकरणों के रिपेयरिंग दुकान के शटर को काट दिया। किराना दुकान एवं रिपेयरिंग वर्क्स में शटर काटकर अंदर घुसकर नगदी की खोज की, नगदी नहीं मिलने पर किराना दुकान में रखे काजू, चॉकलेट को खा गये, जबकि ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग दुका...