रामपुर, नवम्बर 11 -- चार ट्रकों को निशाना बनाते हुए चोरों ने पांच बैटरियां चुरा लीं। बैटरियों की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि चालकों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी सतीक, बाबू, बब्बू और धर्मवीर चारों व्यक्ति ड्राइवर है। उनके अनुसार गांव के मुख्य मार्गों पर ट्रक खड़े करके वह अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार की सवेरे जब ट्रक चालक अपने-अपने ट्रैकों पर पहुंचे तो बैटरी या गायब देख खलबली मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मौका-मुआयना कर ट्रक चालकों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष पंकज पंत ने बताया कि ट्रक से बैटरी चोरी होने की सूचना मिली है। जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...