सोनभद्र, मई 3 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने चिल्काडांड मार्केट के चार घरों से लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गृहस्वामियों की सूचना पर शक्तिनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडित चिल्काडांड मार्केट निवासी संदीप ने पुलिस कों तहरीर देकर बताया कि रात में ड्यूटी करने चला गया था। घर पर भाई और उसकी पत्नी मौजूद थी जो अंदर कमरे में सो रही थी।लगभग सुबह 5:00 बजे जब घर गया तो सामने से कुंडी लगा हुआ था।कुंडी खोलकर अंदर गया तो कमरे का सारा कपड़ा बिखरा पड़ा हुआ था वहीं बक्से के ताले भी टूटे हुए थे। जिससे एक लैपटॉप के साथ पत्नी के लाखों के गहने जेवरात चोरी हो चुके थे। अंदर कमरे में कूलर चला कर सो रहे भाई व उसकी पत्नी को भनक तक नहीं लगी। पड़...