गाज़ियाबाद, मई 2 -- लोनी। थाना लोनी बॉर्डर की पंचवटी कॉलोनी में चोरों ने दो दिन पूर्व बंद मकान से 50 हजार रुपये की नकदी औ सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पंचवटी कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि वह रविदास मंदिर के पास सविता के मकान में किराए पर रहते हैं। दो दिन पहले बुधवार रात वह पत्नी के साथ बेटी के घर गए थे। वापसी में देर होने पर वह बेटी के घर रुक गए। गुरुवार सुबह जब वह घर पहुंचे तो मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये की नकदी, सोने के आभूषण, एक एलईडी टीवी, एक मोबाइल और कपड़े चुरा लिए। उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई...