रुडकी, सितम्बर 28 -- खानपुर के मिर्जापुर सादात निवासी प्रवीन कुमार पुत्र सतपाल लक्सर की निजी कंपनी में काम करता है। फिलहाल उसकी रात की ड्यूटी चल रही है। शनिवार रात प्रवीन कंपनी में गया था, जबकि इसकी पत्नी और मां घर के अलग-अलग कमरों में सो रही थी। रात को चोर दीवार फांदकर उसकी मां के कमरे में घुसे और वहां रखा एक संदूक तथा एक सूटकेस चोरी करके ले गए। सूटकेस व संदूक में 1 जोड़ी सोने के कुंडल और 5 हजार रुपए के अलावा कपड़े रखे थे। प्रवीन के घर से कुछ दूरी पर चोरों ने सूटकेस व संदूक को खोला, कुंडल तथा पैसे निकाले और बाकी सामान वहीं छोड़कर भाग गए। सुबह चोरी की सूचना गोवर्धनपुर चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर खेतों में पड़े सूटकेस व संदूक बरामद कर लिए हैं। एसओ खानपुर धर्मेंद्र राठी ने बताया कि प्रवीन की तहरीर पर चोरी का मुकदमा...